Bhuvan Bam (BB Ki Vines) Biography, Age, Family, in Hindi

Bhuwan Bam (BB Ki Vines) Biography, Age, Family, in Hindi अगर आप YouTube पर वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आप भुवन बेम को तो जानते ही होंगे चलिए कुछ लोग होंगे जो शायद भुवन के नाम से वाकिफ ना हो लेकिन आपने बीवी की वाइंस का नाम तो सुना ही होगा। अगर यह भी नहीं सुना तो भी कोई बात नहीं आज मैं आपको भुवन बम जो कि बीवी की वाइंस YouTube चैनल के ओनर हैं उनके सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहा हूं  ।
Bhuvan Bam (BB Ki Vines) Biography, Age, Family, in Hindi

Bhuvan Bam (BB Ki Vines) Biography, Age, Family, in Hindi


Bio
Name Bhuvnashver Bam
Nick Name BB, Bam
Profession Youtuber, Actor, Singer
Physical Status
Hight 5 Feet 6 Inch
Weight 68 Kilograms
Body 38-30-13 Inches
Chest Size 38 Inch
Waist Size 30 Inch
Biceps Size 13 Inch
Skin Color Brown
Hair Color Black
Eyes Color Light Brown
Personal Life
Date of Birth 21 January 1994 
Age(2018) 24 Year
Nationality Indian
Home Town New Delhi, India
Birth Palace New Delhi, India
Adress New Delhi, India
Education
School Green Fields School,
New Delhi
College Shaheed Bhagat Singh College
New Delhi, India
QualificationNot Known
Family
Father Not Known
Mother Not Known
Brother Not Known
Sister Not Known
Favorite Things
Favorite
Cricketer
Virat Kohli
Favorite Singer Not Known
Favorite
Youtuber
Techno Buffalo
Favorite Actor Nawazudsin Siddqui
Favorite Food Not Know
Favorite Color Black, Red
Marriage Life
Marriage Status Unmrried
Marriage Date N/A
Wife Name N/A
Son N/A
Daughter N/A
Other
Debut In 2014 On Youtube
Video The Chakhna Issue
Religion Hinduism
Hobbies Swiming, Dancing
Caste Not Known
Affair Not Known
Cars Not Known
Bikes Not Known
Income 7-8 Lakh From Youtube
Social Media Accounts
Google Plus Not Available
Pinterest Not Available
Wikipedia Not Available
LinkedIn Not Available
Facebook Not Available
Instagram Not Available
Twitter Not Available
Snapchat Not Available
Bhuwan जन्म 21 जनवरी 1994 को दिल्ली के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था उनका शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता था लेकिन हां वह अपने दोस्तों को अपने कॉमेडी से इंटरटेन करने के लिए जाने जाते थे ।  वैसे भुवन शुरू से ही सिंगर बनना चाहते थे लेकिन भारत में कोई भी पेरेंट्स चाहते हैं कि लड़का कम से कम ग्रेजुएशन कर ले उसके बाद ही वह अपने कुछ पैसन के बारे में सोचे क्योंकि शायद उन्हें लगता है कि ग्रेजुएशन के बाद कोई भी काम करना आसान हो जाएगा । इसी मानसिकता के साथ उनके परिवार वाले भी चाहते थे कि भुवन पहले पढ़ाई कर ले और फिर वह अपने पैशन की तरफ ध्यान दें । भुवन ने भी उनका मन रखने के लिए 10th के बाद कॉमर्स में एडमिशन ले लिया ।

Offer From Fox Star

उसके बाद भुवन अपने Passion को फॉलो करते हुए दिल्ली के एक क्लब में काम करने लगे घर से अभी उनको सपोर्ट ना मिल पाने के कारण उन्होंने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को प्ले करना भी youtube से सीखा था।
एक बार एक गाना गा कर भुवन ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया और वह वीडियो थोड़ी सी वायरल हो गई।  उनकी उस वीडियो को फॉक्स स्टार वालों ने देखा और उन्हें अपनी कंपनी में गाने का एक मौका दिया । भुवन फॉक्स स्टार का ऑफर देखकर तो मानो खुशी से पागल हो गए थे उसके बाद भुवन ने 10 दिन तक लगातार बहुत मेहनत की और 7 गाने गाए ।


लेकिन बदकिस्मती से  फॉक्स स्टार वालों को उनका गाना पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने भुवन को रिजेक्ट कर दिया । उसके बाद वह बहुत दुखी हुए उन्होंने इसी बात को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि किसी के लिए फ्री में काम मत करो भले ही वह आपका Passion हो ।

Debut on Youtube :


एक बार भुवन ने  अपने फोन के फ्रंट कैमरे से एक फनी वीडियो बनाई और उसे YouTube पर बीवी की वाइंस नाम से एक चैनल बनाकर अपलोड कर दिया । उस वीडियो पर कुछ खास रिस्पांस नहीं आया लेकिन वह रुके नहीं और लगातार उसी तरह के फनी वीडियोस अपलोड किए । उन के दोस्त उसे कहते कि यह सब से कुछ नहीं होने वाला फालतू का काम है यह सब कोई भी पसंद नहीं करने वाला इस को । उनकी बातों को इग्नोर करते हुए वह अपने पैशन को फॉलो करते रहे लगातार वीडियो अपलोड करने के बाद उन्हीं में से किसी एक वीडियो को 15 लाइक मिले जिसे Bhuwan के अंदर थोड़ा सा कॉन्फिडेंस आया कि चलो कोई तो उनको पसंद कर रहा है।


Read  Also
Biography of Geeky Ranjit
Biography of Technical Guru Ji

कैसे पहचान बानी ?


उसके बाद वह वीडियो अपलोड करते रहे एक दिन भुवन की एक वीडियो पाकिस्तान की किसी यूनिवर्सिटी में वायरल हो गई जिससे उनकी पहचान बनानी शुरू हो गई और लोग भी उनके चैनल को सब्सक्राइब करने लगे ।
फिर उस के बाद भुवन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी के झंडे गाड़ ते रहे । आप इस बात से उनकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं कि बीवी की वाइंस चैनल को बनाए हुए अभी 1 साल और कुछ ही महीने हुए हैं लेकिन उनके Followers की संख्या 1800000 से भी ज्यादा हो चुकी हैं और उनकी हर वीडियो अपलोड होते ही हिट हो जाती है ।

Bhuvan Bam (BB Ki Vines) Biography, Age, Family, in Hindi


दोस्तों भुवन की सफलता हमें जिंदगी का पाठ भी सिखाती है के कभी भी अपने पैशन को ना छोड़ें अपने पैशन को अपना कैरियर बनाएं  । दोस्तों इस दुनिया में जितने भी सफल लोग हैं उन्होंने अपने पैशन को अपना कैरियर बनाया है चाहे वह सचिन तेंदुलकर हूं या अमिताभ बच्चन या फिर बिल गेट्स ही क्यों ना हो ।

इसलिए वह अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं । दोस्तों एक बात याद रखिए कि सफलता वहीं मिलती है यहां अपने सपने को पूरा करने के लिए जोश और जुनून होता है । आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments