Geeky Ranjit Biography, Family, Age, Youtube, in Hindi जब कोई बंदा बिना किसी लालच के अपने passion की तरफ ध्यान दें और अपने काम को इंजॉय करें तो उसे सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता । आज हम बात करने जा रहे मशहूर Youtuber Geeky Ranjit की।
Geeky Ranjit Biography, Family, Age, Youtube, in Hindi
Bio | |
Name | Ranjit Kumar |
Nick Name | Geeky Ranjit |
Profession | Youtuber, Web Devloper |
Physical Status | |
Hight | 5 Feet 6 Inch |
Weight | 68 Kilograms |
Body | 38-30-13 Inches |
Chest Size | 38 Inch |
Waist Size | 30 Inch |
Biceps Size | 13 Inch |
Skin Color | Brown |
Hair Color | Black |
Eyes Color | Light Brown |
Personal Life | |
Date of Birth | 1976 |
Age(2018) | 43 Year |
Nationality | Indian |
Home Town | Hyderabad, India |
Birth Palace | Hyderabad, India |
Adress | Hyderabad, India |
Education | |
School | Not Known |
College | Center of Development of Advance Computing Maharashtra |
Qualification | B.Com Diploma in Computer Programing |
Family | |
Father | Not Known |
Mother | Not Known |
Brother | Not Known |
Sister | Not Known |
Favorite Things | |
Favorite Cricketer |
Sachin Tendulkar, Virat Kohli |
Favorite Singer | Not Known |
Favorite Youtuber |
Techno Buffalo |
Favorite Actor | Amir Khan, Salmaan Khan |
Favorite Food | Not Know |
Favorite Color | Black, Red |
Marriage Life | |
Marriage Status | Married |
Marriage Date | Not Known |
Wife Name | Not Known |
Son | Not Known |
Daughter | Not Known |
Other | |
Debut | In 2011 On Youtube Review a Asus Router |
Religion | Hinduism |
Hobbies | Swiming, Dancing |
Caste | Not Known |
Affair | Not Known |
Cars | Not Known |
Bikes | Not Known |
Income | 3-4 Lakh From Youtube |
Social Media Accounts | |
Google Plus | Not Available |
Not Available | |
Wikipedia | Not Available |
Not Available | |
Not Available | |
Not Available | |
Not Available | |
Snapchat | Not Available |
हैदराबाद के रहने वाले रंजीत कुमार भी ऐसे लोगों में से ही एक हैं उन्हें बचपन से ही कंप्यूटर और नए नए गैजेट चलाने का बहुत शौक था उनकी पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने कॉमर्स से अपनी बैचलर्स कंप्लीट की और उसके बाद सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग महाराष्ट्र से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का कोर्स किया ।
जहां उन्हें अपने पैशन को एक्सप्लेन करने का मौका मिला उन्हें इतना बड़ा किया था कि वह पूरी रात रात भर प्रोग्रामिंग किया करते थे और उनका इंटरेस्ट नए नए गैजेट्स में भी बहुत था।
यहां ताकि उनके दोस्तों को कुछ भी नया लेना होता था तो वह सब रंजीत से कंसल्ट करके ही लेते थे रंजीत के इतने ज्यादा पैसे की वजह से उनके दोस्तों ने उनका नाम लिख रखा हुआ था कॉलेज खत्म होने के बाद वह ऐप डेवलपर बन गए और उनके काफी सारे क्लाइंट भी बन गए जिनमें से मैक्सिमम से बिलॉन्ग करते थे उन्हें नए नए गैजेट्स का शौक तो था ही तो उन्होंने सोचा क्यों ना एक वेबसाइट बनाई जाए जिस प्रोडक्ट के पोस्ट और उन्होंने 2007 में tech2buzz.com नाम से एक वेबसाइट बनाई ।
जिस पर वह लेटेस्ट गैजेट्स के रिव्यूज़ पोस्ट करने लगे रंजीत की शुरू से ही एक बहुत अच्छी आदत रही है जिसकी वजह से लोग उनके काम को इतना पसंद करते हैं और वह है उनका काम करने का तरीका वह कभी भी अपने Viewers को गलत इंफॉर्मेशन नहीं देते चाहे उन्हें उस प्रोडक्ट को टेस्ट करने में 10 दिन ही क्यों ना लग जाए और यही वजह थी के tech2buzz.com उस वक्त की बहुत अच्छी वेबसाइट में से एक बन चुकी थी ।
उसके थोड़े समय बाद उन्होंने YouTube चलाना शुरु किया और इसी दौरान उनकी नजरों में चैंनल आया उस वक्त तक वह भी कुछ ज्यादा अच्छी क्वालिटी कंटेंट अपलोड नहीं करता था लेकिन उसको देखकर रंजीत को लगा कि अगर यह कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता उसके बाद उनके मन में एक Youtube चैनल बनाने का ख्याल आया । रंजीत ने सोचा कि मेरे सिरफ़ वेबसाइट पर लिख देने से बहुत से लोगो को उस प्रोडक्ट के बारे में पता नहीं चलता क्यों ना मैं इसकी एक वीडियो बनाकर डालु इससे मेरा काम भी जल्दी हो जाएगा और लोगों को समझ में आएगा।
Biography of Technical Guru Ji
यहां ताकि उनके दोस्तों को कुछ भी नया लेना होता था तो वह सब रंजीत से कंसल्ट करके ही लेते थे रंजीत के इतने ज्यादा पैसे की वजह से उनके दोस्तों ने उनका नाम लिख रखा हुआ था कॉलेज खत्म होने के बाद वह ऐप डेवलपर बन गए और उनके काफी सारे क्लाइंट भी बन गए जिनमें से मैक्सिमम से बिलॉन्ग करते थे उन्हें नए नए गैजेट्स का शौक तो था ही तो उन्होंने सोचा क्यों ना एक वेबसाइट बनाई जाए जिस प्रोडक्ट के पोस्ट और उन्होंने 2007 में tech2buzz.com नाम से एक वेबसाइट बनाई ।
जिस पर वह लेटेस्ट गैजेट्स के रिव्यूज़ पोस्ट करने लगे रंजीत की शुरू से ही एक बहुत अच्छी आदत रही है जिसकी वजह से लोग उनके काम को इतना पसंद करते हैं और वह है उनका काम करने का तरीका वह कभी भी अपने Viewers को गलत इंफॉर्मेशन नहीं देते चाहे उन्हें उस प्रोडक्ट को टेस्ट करने में 10 दिन ही क्यों ना लग जाए और यही वजह थी के tech2buzz.com उस वक्त की बहुत अच्छी वेबसाइट में से एक बन चुकी थी ।
उसके थोड़े समय बाद उन्होंने YouTube चलाना शुरु किया और इसी दौरान उनकी नजरों में चैंनल आया उस वक्त तक वह भी कुछ ज्यादा अच्छी क्वालिटी कंटेंट अपलोड नहीं करता था लेकिन उसको देखकर रंजीत को लगा कि अगर यह कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता उसके बाद उनके मन में एक Youtube चैनल बनाने का ख्याल आया । रंजीत ने सोचा कि मेरे सिरफ़ वेबसाइट पर लिख देने से बहुत से लोगो को उस प्रोडक्ट के बारे में पता नहीं चलता क्यों ना मैं इसकी एक वीडियो बनाकर डालु इससे मेरा काम भी जल्दी हो जाएगा और लोगों को समझ में आएगा।
Debut on Youtube :
इसके साथ उन्होंने जनवरी 2011 में अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत की । उनके सामने एक सवाल था कि चैंनल का नाम क्या रखा जाए और क्योंकि उनके दोस्त उसे Geeky कहते थे तो उन्होंने अपने चैनल का नाम Geeky Ranjit रख दिया । जब उन्होंने यह चैनल स्टार्ट किया इंडिया में मोनेटाइजेशन भी नहीं था मतलब कि रंजीत ने बिना किसी लालच के उस काम की शुरुआत की जिसमें उनको मजा आता था । उन्होंने अपना चैंनल पर कुछ वीडियो डाली लेकिन उस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला उसके बाद उन्होंने अगले 6 महीने तक बहुत कंपनी को Sponsership के लिए ईमेल भेजें लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया ।Geeky Ranjit Biography, Family, Age, Youtube, in Hindi
ऐसी कंडीशन में अगर और कोई होता तो सब कुछ बंद करके घर में बैठ जाता या फिर कुछ और काम करता लेकिन रंजीत तो सिर्फ अपने पैशन की वजह से वीडियो बनाते थे और यही वजह थी कि वह मैदान में डटे रहे 6 महीने के बाद उन्होंने दूसरी कंपनियों को ईमेल करना ही बंद कर दिया और अपने खुद के पैसों से प्रोडक्ट खरीद कर रिव्यु करने लगे । शुरू के 1 साल में उनके चैनल पर सिर्फ 1670 Subscriber थे लेकिन उन्हें नए गैजेट्स को Unboxing करने में इतना मजा आता था कि शुरू के 3 साल उन्होंने खुद के पैसे लगाकर प्रोडक्ट खरीदें और उनके रिव्यु किए ।Biography of Technical Guru Ji
Geeky Ranjit की इस स्टोरी से हमे एक स्ट्रांग मैसेज मिलता है कि कभी भी सक्सेस के पीछे मत भागो बस अपने काम को मजे में करते रहो 1 दिन सक्सेस आपके पीछे खुद दौड़कर आएगी।
0 Comments