Rohit Sharma Biography, Age, Wife, Records, Wiki in Hindi (रोहित शर्मा)

Rohit Sharma Biography, Age, Wife, Records, Wiki in Hindi  : क्रिकेट मैच टीम को मैच जिताने में ओपनर्स द्वारा दी जाने वाली शुरुआत बहुत अहम होती है।  हर टीम चाहती है कि उनके पास एक ऐसा ओपनर  हो जो तेजी से रन बनाए और लंबी-लंबी पारियां खेले।   जैसे श्रीलंका के जयसूर्या ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और भारत की वीरेंद्र सहवाग खेला करते थे।

Rohit Sharma Biography, Age, Wife, Records, Wiki in Hindi (रोहित शर्मा)



Bio
NameRohit Gurunath Sharma
Nick NameHitman, Ro, Shaana
ProfessionIndian Cricket Team Player
(Right Hand Batsman)
Physical Status
Hight5 Feet 10 Inch
Weight65 Kilograms
Body38-30-12 Inches
Chest Size38 Inch
Waist Size30 Inch
Biceps Size12 Inch
Skin ColorBrown
Hair ColorBlack
Eyes ColorLight Brown
Personal Life
Date of Birth30 April 1987
Age(2018)31 Year
NationalityIndian
Home TownBansod, Nagpur, Maharashtra, India
Birth PalaceBansod, Nagpur, Maharashtra, India
AdressApartment in Ahuja Towers, Mumbai 
Education
SchoolSwami Vivekananda International School Mumbai
CollegeN/A
Qualification12th
Family
FatherGurunath Sharma
MotherPurniam Sharma
BrotherVishal Sharma
SisterN/A
Favorite Things
Favorite
Cricketer
Sachin Tendulkar, Virat Kohli
Favorite SingerNot Known
Favorite
Place
Not Known
Favorite ActorAmir Khan, Salmaan Khan
Favorite FoodNot Know
Favorite ColorBlack, Red
Marriage Life
Marriage StatusMarried
Marriage Date13 December 2015
Wife NameRitika Sajdeh ( Sports Manager)
SonN/A
DaughterN/A
Other
DebutTest - 6 November 2013
Against West Indies in Kolkata
ODI - 23 June 2007
Against Ireland
T20 - 19 September 2007
Against England
ReligionHinduism
HobbiesSwiming, Dancing
CasteBrahaman
AffairSofiya Hayat
Ritika Sajdeh
CarsNot Known
BikesNot Known
IncomeTest Fee 15 Lakh
ODI Fee 6 Lakh
T20 Fee 3 Lakh
Net Income 227
Social Media Accounts
Google PlusNot Available
PinterestNot Available
WikipediaNot Available
LinkedinNot Available
FacebookNot Available
InstagramNot Available
TwitterNot Available
SnapchatNot Available

Rohit Sharma Biography, Age, Wife, Records, Wiki in Hindi (रोहित शर्मा)


 आज हम आपको एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं इस आर्टिकल  में हम बात करेंगे भारत के टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की। 

 रोहित शर्मा का जन्म गुरुनाथ शर्मा के घर 30 अप्रैल 1987 में नागपुर महाराष्ट्र में हुआ। रोहित शर्मा की माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है जो एक हाउसवाइफ हैं। रोहित शर्मा के पिता गुरुनाथ  ट्रांसपोर्ट हाउस में काम किया करते  थे।  रोहित शर्मा के पिता की इतनी कमाई नहीं थी कि रोहित शर्मा को पढ़ा  सकें।  जिसकी वजह से रोहित शर्मा अपने अंकल और दादा दादी के घर रहने लगे थे । उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम विशाल शर्मा है। 

क्रिकेट में इंटरेस्ट होने की वजह से रोहित गलियों में खूब क्रिकेट खेला करते थे काफी समय ऐसा खेलने के बाद रोहित शर्मा ने अपने अंकल से पैसे लेकर एक क्रिकेट क्लब ज्वाइन किया।  उसके कोच थे दिनेश लाल उन्होंने रोहित की प्रतिभा को देखते हुए रोहित को स्कूल चेंज करने को कहा। रोहित शर्मा ने स्वामी विवेकानंद स्कूल में एडमिशन लिया जहां स्कूल की क्रिकट टीम के कोच भी दिनेश लाल थे। स्कूल में क्रिकेट फैसिलिटीज भी काफी अच्छी थी स्कूल की फीस ज्यादा होने की वजह से रोहित शर्मा की स्कोर अफोर्ड नहीं कर पाते थे लेकिन दिनेश लाल ने ही उनको स्कूल की तरफ से स्कालरशिप दिला दी और रोहित  ने उस स्कूल में 4 साल तक फ्री में पढ़ाई की। 

इन 4 सालों में रोहित शर्मा ने बहुत ही अच्छी तरह से क्रिकेट खेलना सीख लिया था कम ही लोग जानते हैं कि रोहित शर्मा क्रिकेट की शुरुआत की एक ऑफ स्पिनर के रूप में की थी और बल्लेबाजी करने के लिए वह 8वे नम्बर पर आते थे। 

रोहित शर्मा की बैटिंग को  देखते हुए उनके कोच ने उन्हें नेट प्रैक्टिस करने की सलाह दी रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी को इंप्रूव करने के लिए अपनी जी जान से प्रेक्टिस की।  रोहित इंटर स्कूल टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए 120 रन की शतकीय पारी खेली।  इस शतकीय पारी की बदौलत सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया ।

Cricket Career :


18 की उम्र में साल 2005 में डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया रोहित शर्मा ने आते ही नार्थ जॉन के खिलाफ 142 रनों की शानदार पारी खेली की वजह से सुर्खियों में आ गए। 

अगले साल रोहित शर्मा ने फर्स्ट क्लास करियर में इंडिया की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था रोहित शर्मा ने साल 2006 - 07 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया जिसमें रोहित शर्मा की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी । लेकिन एक मैच में गुजरात के खिलाफ उनोह ने शानदार 205 रनों की पारी खेली और मुंबई को मैच जिताने में उनका काफी जोगदान रहा। 

रोहित शर्मा 21  साल के थे तो उन्होंने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था लेकिन इस मैच में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकट में पहचान तब मिली जब उन्होंने 20 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली ।

इसके बाद उनका क्रिकेट करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा इसी बीच रोहित शर्मा ने एक दो शतक भी लगाए और टीम के लिए कुछ अहम पारियां खेली रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही और भारत में खेले गए 2011 के वर्ल्ड कप में उन्हें बाहर बैठना पड़ा । रोहित के जीवन में नया मोड़ साल 2013 में आया जब उन्हें शेखर धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला ।  इस ट्राफी में उन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा जिसकी वजह से उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी हमेशा के लिए सौंपी गई ।

साल 2013 में ही जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का प्रबंध था तब रोहित को  टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला।  रोहित ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जड़ते हुए 170 रनों की पारी खेली रोहित शर्मा का नाम उन चंद लोगों में शुमार हो गया जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाए हैं साल 2013 में ही रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की शानदार पारी खेली थी।  वनडे क्रिकेट में उनका का पहला दोहरा शतक था। पुराने दूसरा दोहरा शतक साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक 264 रनो की पारी खेली ।

2 ऑक्टोबर 2015 रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में शतक जड़ते हुए 106 रनों की पारी खेली और रोहित शर्मा भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं ।

Rohit Sharma Records


  • अगर हम रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें रोहित शर्मा के नाम बहुत सारे रिकॉर्ड हैं सबसे पहला रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 264 रन बनाए थे जय इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहला रिकॉर्ड है जिस मैच में किसी बल्लेबाज ने इतनी लंबी पारी खेली इस मैच में रोहित शर्मा ने 264 रन नाबाद बनाए थे ।




  • रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिसके नाम तीन दोहरे शतक हैं रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल कैरियर में तीन बार 200 से अधिक रन बनाए हैं। 




  • रोहित शर्मा ने अपने तीनों ही फॉर्मेट में फिर चाहे वह T20 ODI और टेक्स्ट तीनों ही फॉर्मेट में शतक बनाया है।
  • इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों में शतक बनाया था जो के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। 



  • IPL में रोहित शर्मा मुंबई इंडियन टीम की तरफ से खेलते हैं रोहित शर्मा के नाम तीन बार IPL टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड है मुम्बई इंडिया में 2013 2015 और 2017 में IPL का खिताब जीता था ।

Read also Biography of Rashid Khan

दोस्तों यह Rohit Sharma Biography, Age, Wife, Records, Wiki in Hindi (रोहित शर्मा)   हमें उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा कृपया हमारे Facebook पेज को लाइक करें ।

Post a Comment

0 Comments