दोस्तों आज हम जिस स्टार की बात करने जा रहे हैं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह से छाए हुए हैं । उनका हर एक गाना और हर एक मूवी सुपर डुपर हिट जाती है अपने गानों में वह कभी यारियां की बात करते हैं वही अपनी मूवी में चाहे वह कोई भी फनी करदार हो या कोई इमोशनल मोमेंट वोह अपने सभी किरदारों के साथ पूरी तरह से नयां करते हैं यही कारण है कि आज वह हर एक के चहेते बन चुके हैं ।

Ammy Virk Biography in Hindi - अम्मी विर्क की जीवनी 


जी हां दोस्तों में बात करने जा रहा हूं पंजाबी म्यूजिक दोस्ती और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार Ammy Virk के बारे में आज हम आपको हमारे इस लेख में एमी विर्क की पूरी बायोग्राफी और उसकी म्यूजिक कैरियर इसके अलावा उसकी फैमिली और इनकम के बारे में बताएंगे ।
Ammy Virk Biography in Hindi - अम्मी विर्क की जीवनी
Ammy Virk Biography in Hindi - अम्मी विर्क की जीवनी 

Ammy Virk Biography in Hindi - अम्मी विर्क की जीवनी 



Bio
Name Amrinderpal Singh
Nick Name Ammy
Profession Singer, Actor, Modal
Physical Status
Hight 5 Feet 11 Inch
Weight 70 Kilograms
Body 38-32-15 Inches
Chest Size 38 Inch
Waist Size 32 Inch
Biceps Size 15 Inch
Skin Color Brown
Hair Color Black
Eyes Color Light Brown
Personal Life
Date of Birth 11 May 1992
Age(2018) 24 Year
Nationality Indian
Home Town Vill. Lahor Majra, Nabha, Patiala, Punjab
Birth Palace Vill. Lahor Majra, Nabha, Patiala, Punjab
Adress-
Education
School Govt. School Lahor Majra 
College CGC Landra 
QualificationM.sc in Boitechnology
Family
Father Kuljeet Singh
Mother Not Known
Brother  (Elder)
Sister (Elder)
Favorite Things
Favorite
Cricketer
K.L Rahul
Favorite Singer Surjeet Bindrakhya
Favorite
Place
Punjab
Favorite Actor Amir Khan
Favorite Food Saag, Lassi 
Favorite Color Black, Red
Marriage Life
Marriage Status Unmarried
Marriage Date N/A
Wife Name N/A
Son N/A
Daughter N/A
Other
Debut In 2012 Song - Chandigarh diyan Kudiyan
In 2015 Film - Angrej
Religion Sikhism
Hobbies Singing, Dancing
Caste Jatt Sikh
Affair Himanshi Khurana
Cars Range Rover
Bikes Bullet
Income Not Known
Social Media Accounts
Google Plus Not Available
Pinterest Not Available
Wikipedia Not Available
Linkedin Not Available
Facebook
Instagram Ammy Virk
Twitter Ammy Virk
Snapchat Not Available

Childhood and Family 


अम्मी विर्क का जन्म 11 मई 1992 को लाहौर माजरा तहसील नाभा जिला पटियाला पंजाब में सरदार कुलजीत सिंह जी के घर हुआ। अम्मी का पूरा नाम अमरेंद्र पाल सिंह विर्क है अगर हम उनकी फैमिली की बात करें तो उनकी फैमिली में एमी विर्क के अलावा उनके माता पिता और दादी इसके अलावा उनका एक बड़ा भाई और बहन भी हैं । 

Ammy Virk with family
Ammy Virk With Family

आगर में एमी विर्क की क्वालीफिकेशन की बात करें तो उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई अपने गांव की स्कूल से ही पूरी की उसके बाद उन्होंने CGC Collage Landra से बायोटेक में बीएससी की ।

Ammy Virk को बचपन से ही सिंगिंग का बहुत ज्यादा शौक था और वे बचपन से ही स्वर्गवासी गायक सुरजीत बिंदरखिया के बहुत बड़े फैन थे अपने स्कूल और कॉलेज में हर एक फंक्शन में एमी हिस्सा लेते और सुरजीत बिंदरखिया की गानों को गाते थे ।

जब Ammy Virk कॉलेज में पढ़ते थे तो उनोह ने एक सांग बनाया जिस का नाम था Chandigarh Diyan Kudyan । जिस की वीडियो में अपनी और अपने दोस्तों की तस्वीरों के साथ यह गाना Youtube पर अपलोड कर दिया । एक महीने में इस गाने पर 3 मिलियन व्यू हो गए जिस के बाद 2011में Lokdhan कंपनी दुवारा इस गाने का म्यूजिक और वीडियो बना कर दर्शकों तक भेजा और लोगो ने इस गाने को खूब पसंद किया ।

लोगो मे Ammy की पहचान उस के पटियाला शाही पग्गड़ी के कारण है । उन के फैंस उन के इस स्टाइल को बहुत पसंद किया है ।

Awards


अगर हम अम्मी विर्क के गानों और फिल्मो की बात करें तो उन की हालहि में आये एल्बम Jattizm को साल 2014 में PTC Punjabi Music से नवाजा गया । उस के इलावा उन की पंजाबी फिल्म Ardass भी Best Punjabi Film के लिए नोमिनेट हुई थी । इस के इलावा इन की हालहि में आई फ़िल्म Bambukat सुपर डुपर हिट रही थी ।

Controversies


जैसे के हुम् सभ जानते है कि कोई भी स्टार हो हर एक किसी न किसी कारण से चर्चा में बना रहता है । ऐसा ही हुआ था कुछ Ammy Virk के साथ । कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैला दी गई थी कि Ammy Virk की मोडल Himanshi Khurana के साथ मैरिज हो चुकी है । असल में कुछ लोगो ने उन की वीडियो के सेट पर एक साथ तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैला दिया था । जिस के बाद Ammy ने Facebook पर लाइव हो कर इस बात clear किया ।

Ammy Virk Biography in Hindi - अम्मी विर्क की जीवनी

दूसरी वार Ammy Virk सुर्खियों में तब आए जब उन का एक गाना Haan Kargi रिलीस हुआ जिस में वह शराब को प्रमोट करते नज़र आए इस के इलावा वह एक सिख समारोह में शराब पी कर जाते नज़र आए जिस के बाद Ammy Virk इस के लिए माफी भी मांगी थी ।

Ammy Virk Biography in Hindi - अम्मी विर्क की जीवनी 

दोस्तो यह थी Ammy Virk की Biography और उन से जुड़ी कुछ बातें । हमे उम्मीद है आप को हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा । आगे से ऐसे लेख पाने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें ।